मतदाता सूची में नाम, जोड़ने, हटाने, सुधारने विशेष शिविर

गरियाबंद 9 नवम्बर 2024। मतदाता सूची को शुद्ध करने तथा पात्र एवं युवा मतदाताओं के पंजीयन के लिए एक जनवरी के संदर्भ में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 29 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम के 274 मतदान केन्द्रों तथा 55 -बिन्द्रानवागढ़ के 300 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा चुका हैं । उक्त कार्यक्रम के तहत 28 तारीख तक मतदान केन्द्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त किये जाएंगे। इस दौरान मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे जिनके पास आवेदन जमा किये जा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम, जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मतदान केंद्रों में लगाए गए विशेष शिविर में मतदाता सूची से संबंधित नाम जोड़ने एवं संशोधन का कार्य किया गया। अभियान के तहत 10, 16 एवं 17 को भी सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है, कि ऐसे लोग जिनकी आयु एक जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो तथा जिनका नाम पूर्व में मतदाता सूची में शामिल न हो पाया हो, वे सभी संबंधित मतदान केन्द्र में फार्म जमा कर मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाएं। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के वेब साईट पर सीधे ऑनलाईन आवेदन भी किया जा सकता हैं।
सभी मतदाताओं से यह अपील की जाती हैं कि वे इस दौरान मतदाता सूची में अपना नाम देखें। यदि उसमें कोई सुधार करवाना हो तो जरूरी फॉर्म भरकर संशोधन करवाएं। मतदाता सूची की शुद्धता हेतु मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी भी अभिहित अधिकारी को देवें तथा फार्म – 7 भरकर मतदाता सूची से विलोपन करवायें। समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वयं पहल करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर एक अद्यतन, स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें।