आंबा कार्यकर्ता-सहायिकाएं 8 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगी हड़ताल, सौंपेंगी ज्ञापन

महासमुंद 7 नवंबर 2024। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी जिला मुख्यालय में धरना कर प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे ने कहा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को जीने लायक वेतन, पेशन, ग्रेज्युवेटी, बीमा इत्यादी जैसे मूलभूत सुविधाओं के लंबित केंद्र और राज्य सरकार से समय- समय पर ध्यान आकर्षित कराते आ रहे है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की महती भूमिका होने के बावजूद सरकार की बेरूखी का शिकार है। पर्याप्त सुविधा और उचित प्रशिक्षण के अभाव के बाद भी सभी जानकारियां मोबाईल और अन्य माध्यमों से विभाग के मंशानुरूप कर रहे हैं। विभागीय काम के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के साथ ही बीएलओ निर्वाचन, एनजीओ और अन्य विभागों का बहुद्देशयी कार्य को कार्यकर्ता पूरे कर रहे हैं। महिला एव बाल विकास विभाग के सचिव द्वारा जारी आदेश है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं से विभागीय कार्य के अलावा दुसरा काम ना लिया जाये इसका भी कहीं कोई पालन नही किया जा रहा है। नियमित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी अपना काम भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से करा रहे हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्वयं सरकार कहती है मानसेवी है, और ड्रेस नहीं पहनने पर मानदेय काटना, ड्रेस को ही पहचान बताना कहां तक सही है, जबकी कार्यकर्ता उस गांव की बेटी या बहु होती है उनको सब पहचाते है जानते हैं। वास्तव में ड्रेस की जरूरत तो उसके लिये है जो सुपरवाईजर बीस पच्चीस केन्द्र अलग- अलग गांव में माह में कभी कभार जाती है, उसके लिये यह जरूरी है। यह और दुखद बात है कि विभागीय गतिविधियों के संचालन में आ रही समस्याये शासन के मंशानुरूप मिलने वाली सुविधा जैसे समय पर हर माह के 5 तारीख तक मानदेय भुगतान। संयुक्त मंच के हड़ताल में सुलेखा शर्मा ज्योत्सना नंद, संतोषी यादव, सुशीला ठाकुर, सरोज चंद्राकर, अहिल्या मरकाम, रागिनी चंद्राकर, पूर्णिमा ठाकुर, सुल्ताना खान, हाजरा खान, लल्ली आर्य, छाया हिरवानी, रूपा भारती, अंजू प्रजापति, सरिता बागडे, अंजुला चौरसिया, अंजू चंद्राकर सहित समस्त पदाधिकारी ने हड़ताल में सभी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को उपस्थित होने की अपील की है।