न्यायालय परिसर पहुंचा भालू, वनकर्मी पर हमला

कांकेर 7 नवंबर 2024। जिला न्यायालय परिसर में एक बार फिर भालू के घुसने से दहशत है। बुधवार रात को भी एक भालू न्यायालय परिसर में आया था, जो बाद में भाग गया था। गुरुवार सुबह होते ही वह फिर लौट आया और वनकर्मी पर हमला करके उसे घायल कर दिया।