बैन हटने के बाद डेविड वॉर्नर बने कप्तान

डेविड वॉर्नर के क्रिकेट करियर में साल 2018 में हुआ बॉल टेंपरिंग कांड एक बदनुमा दाग की तरह जुड़ा हुआ है। साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक ऐसी शर्मनाक हरकत की थी जिससे पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार हो गया था। डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट के साथ मिलकर बॉल के साथ छेड़खानी की थी। उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई थी जिसके बाद तीनों खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया गया था। स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था जबकि बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा थी। इसके अलावा डेविड वॉर्नर पर कप्तानी का लाइफटाइम बैन भी लगाया गया था। हालांकि बॉल टेंपरिंग की घटना के 6 साल बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर को राहत देते हुए उन पर से कप्तानी का लाइफ टाइम बैन हटाने का फैसला किया। इस बैन के हटने के बाद अब डेविड वॉर्नर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, डेविड वॉर्नर को कप्तान बना दिया गया है। वॉर्नर को बिग बैश लीग के 14वें सीजन के लिए सिडनी थंडर टीम की कमान सौंपी गई है।