181 अफसर-जवान को मिलेगा दक्षता पदक

रायपुर 31 अक्टूबर 2024। केंद्रीय गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ पुलिस के 182 एडीजी से लेकर सिपाही तक को दक्षता पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की है। ये पदक स्पेशल आपरेशन,आपराधिक‌ जांच और फोरेंसिक जांच में दक्षता के लिए दिए जाते हैं। इनमें बस्तर के एडिशनल डीजीपी विवेकानंद के साथ तीन एसपी शामिल हैं।