पकड़ा गया चोरों का हाइटेक गैंग
फ्लाइट से जाते थे चोरी करने
मिर्जापुर, 23 अक्टूबर 2024। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस ने चोरों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो हवाई जहाज से चोरी करने के लिए जाता था. चोरी करने के बाद हवाई जहाज से ही वापस लौट आता था. फिलहाल, पुलिस के हत्थे इस गैंग के पांच शातिर चोर चढ़े हैं. इनके पास से लाखों के चोरी के आभूषण और कीमती बर्तन बरामद किए गए हैं. मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात की जांच के फौरन चुनार के पचरावं मोड़ के पास से बाइक सवार दो व्यक्तियों और कार सवार तीन लोगों को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान पांचों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उन्होंने यह भी बताया कि वे लोग दिन में कार से बंद घरों की रेकी करते थे, फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गैंग मिर्जापुर के अलावा मुंबई, वाराणसी, भदोही, सोनभद्र में भी सक्रिय था.