अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 149वीं बैठक संपन्न

नई दिल्ली 19 अक्टूबर 2024। जिनेवा में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक आयोजित 149वें अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल (आईपीडी) का नेतृत्व किया। प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, सांसद भर्तृहरि महताब, सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, सांसद राजीव शुक्ला, सांसद विष्णु दयाल राम, सांसद अपराजिता सारंगी, सांसद डॉ सस्मित पात्रा, सांसद ममता माेहंता सहित लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी शामिल रहे। आईपीयू के 149वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 13 अक्टूबर, 2024 को जिनेवा पहुंचे।
‘अधिक शांतिपूर्ण और टिकाऊ भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग’ विषय पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री बिरला ने बहुपक्षवाद के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और साझा वैश्विक चुनौतियों को आगे बढ़ाने में संसदीय संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने समावेशी विकास प्राप्त करने के लिए संसदों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की वकालत करते हुए विज्ञान और प्रौद्योगिकी से प्राप्त लाभों के समान वितरण की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री बिरला ने सुदृढ़ और मजबूत भविष्य के निर्माण के लिए तकनीकी प्रगति और नवीन दृष्टिकोण के अभिसरण को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन न केवल भारत की संसदीय कूटनीति की ताकत को रेखांकित करता है, बल्कि साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से वैश्विक संवाद में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करता है।