बस्तर ओलम्पिक, कलेक्टर ने ली बैठक, अब तक दो हजार से ज्यादा पंजीयन
कोण्डागांव, 14 अक्टूबर 2024। कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बस्तर ओलम्पिक के संबंध में खेल संघों एवं व्यायाम शिक्षकों की बैठक ली गई। उन्होंने बैठक में अधिक से अधिक खिलाडियों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में आयोजन की तैयारियों के संबंध में खेल मैदान का चिन्हांकन एवं मरम्मत करने की कार्यवाही तथा आवश्यक खेल सामग्री खिलाडियों को उपलब्ध कराने के निर्देश जिला खेल अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल, आश्रम एवं शासकीय, अशासकीय संस्थाओं में बस्तर ओलम्पिक से संबंधित क्यूआर व ऑनलाईन पंजीयन का लिंक चस्पा करें ताकि खिलाड़ियों को पंजीयन में सुविधा हो सके। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि बस्तर ओलम्पिक में भाग लेने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 20 है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डों में अब तक 2 हजार 833 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करा लिया है।
