कलेक्टर ने की जारी की आर्थिक सहायता राशि
उत्तर बस्तर कांकेर 11 अक्टूबर 2024। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा सांप काटने, नदी, तालाब तथा बांध में डूबने से मौत होने के 6 प्रकरणों के लिए 24 लाख की सहायता राशि स्वीकृत किए हैं। पखांजूर तहसील के पी व्ही 130 छोटे कापसी निवासी रणवीर सीमांत दास और बिहान सीमांत दास की सांप काटने से मौत होने पर सीमांत दास तथा कनिका दास को 4-4 लाख , ग्राम अंजाडी निवासी 55 वर्षीय सुकलू ध्रुवा की नदी में डूबने से मृत्यु होने पर बुधनी बाई ध्रुवा को 4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार दुर्गुकोंदल तहसील के ग्राम पुजारीपारा निवासी 80 वर्षीय खोरिन बाई यादव की सांप काटने से मौत होने पर मोहन लाल के लिए 4 लाख तथा ग्राम हाटकोंदल निवासी 58 वर्षीय रजनाथ नरेटी की बांध के पानी में डूबने से मौत होने पर नरसो बाई के लिए 4 लाख और सरोना तहसील के ग्राम भिरौद निवासी 62 वर्षीय गणेश राम की तालाब ने डूबने से मौत होने पर सदाबाई के लिए 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
