रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए काउंसिलिंग 14 को

उत्तर बस्तर कांकेर 11 अक्टूबर। बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानुप्रतापपुर में 25-25 सीटों में डोमेस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर के प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण के लिये 14 अक्टूबर को उक्त संबंधित आई.टी.आई. में प्रातः 11 बजे काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। जिले के ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है जो इस प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। वे शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ निर्धारित समय में काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।