नगरीय निकाय में अब एक तारीख को मिलेगा वेतन
रायपुर 11 अक्टूबर 2024। नगरीय निकायों में काम करने वाले अफसरों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने वेनन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब वेतन भुगतान की तारीख बदल गई है। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए है।
जानकारी के मुताबिक नगरीय निकाय में सात तारीख को वेतन मिलता था, लेकिन अब तारीखों में बदलवा करते हुए इस हर महीने की एक तारीख कर दिय गया है। नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से राज्य के सभी निकायों के प्रमखों को जारी निर्देश में कहा गया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को हर महीने की सात की जगह एक तारीख को वेतन भुगतान किया जाएगा।
