ट्रैक्टर पर गिरा हाईटेंशन वायर, 6 लोग झुलसे, पति- पत्नी की मौत

करौली 08 अक्टूबर 2024। राजस्थान के करौली जिले में एक बड़े हादसे की खबर आई है. यहां हाईटेंशन वायर की चपेट में आने से एक ही परिवार के कुल 6 लोग झुलस गए जिसमें एक पति पत्नी की मौत हो गई. परिवार अपने खेत से बाजरे की कटाई कर कर थ्रेसर ट्रैक्टर से बैठकर घर लौट रहा था. इसी बीच अमरपुरा के पास 11 केवी लाइन का तार ट्रैक्टर पर गिर गया.