एसयूवी कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

कटनी 08 अक्टूबर 2024। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक एसयूवी कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर दुर्घटना में शामिल एसयूवी को जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने बाइक सवार एक परिवार के तीन लोगों को टक्कर मार दी. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 9 बजे कैलवारा कला के पास हुआ. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.