अमित शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर की जनता का आभार, सबसे ज्याद सीटें
नई दिल्ली 8 अक्टूबर 2024। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। नतीजों के बाद अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं। इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।