एक माह में मिली अनुकंपा नियुक्ति
गरियाबंद 8 अक्टूबर 2024। ग्राम पंचायत सचिव चंदन सिंह मरकाम के निधन के बाद उनके पुत्र को एक माह के भीतर ही अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। चंदन सिंह मरकाम का 31 अगस्त निधन हो गया था। जिसके बाद 19 सितंबर को पुत्र योगेन्द्र कुमार मरकाम ने जनपद पंचायत मैनपुर में आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्राप्त आवेदन में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक माह के भीतर ही आवेदन के परीक्षण उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव द्वारा योगेन्द्र कुमार मरकाम को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति हेतु आदेश जारी करते हुए जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरगांव (प्रशासनिक ) में पदस्थ किया गया है।
