स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम

गरियाबंद 25 सितम्बर 2024। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को साफ-सफाई के बारे में प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 26 सितम्बर को विकासखंड गरियाबंद अंतर्गत ग्राम खरहरी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में स्वच्छता श्रमदान, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता शपथ लेकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।