सही पोषण जांचने बच्चों का वजन, कुपोषण दूर करने किया जा रहा जागरूक

गरियाबंद 25 सितम्बर 2024। जिले में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। वजन त्यौहार के सफल संचालन हेतु कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन मे कार्ययोजना तैयार करते हुये जिले व कलस्टर अनुसार टीम का गठन किया गया है। जिनकी निगरानी मे वजन त्यौहार आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत ऑगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का वजन किया जा रहा है। साथ ही पोषण स्तर भी मापा जा रहा है। बच्चों के पालकों एवं शिशुवती माताओं को बच्चों के सही पोषण स्तर की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें कुपोषण को दूर करने उपाय बताए जा रहे है। वजन त्यौहार का उद्देश्य कुपोषण के प्रति समुदाय को जागरूक करना, प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराना, प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति के बारे में जागरूक करना है। कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफटवेयर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा प्रति दिवस दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र ,ग्राम पंचायत, विकासखंड में कुपोषण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कुपोषण मे कमी करने की कार्ययोजना तैयार किया जाना है। क्षेत्र विशेष वर्ग विशेष में कुपोषण की पहचान करना जिससे यह भी स्पष्ट हो सके कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है ताकि उनके लिए विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जा सके। कुपोषण की रोकथाम के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बेसलाईन सर्वे एवं लक्षित बच्चों का चिन्हांकन करना भी उद्देश्य है।
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद ने बताया कि बच्चों का वजन संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे कराया जा रहा है। वजन त्यौहार समापन पश्चात् गठित टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जायेगा। श्री अशोक पाण्डेय जिला कार्यक्रम अघिकारी द्वारा ग्राम पंचायत वार्ड स्तर के सभी 0 से 6 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र मे ले जाकर ‘‘वजन त्यौहार 2024‘‘ के आयोजन को सफल बनाने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदाय करने की अपील की गयी है।