फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने वृचलाया जा रहा अभियान

बलरामपुर 19 सितंबर 2024। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में आगामी नगर पंचायत/पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘‘जागव बोटर’’ (जाबो) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जागरूकता रैली, मानव श्रृखला, रंगोली, मेंहदी, पेंटिग जैसी विभिन्न गतिवियां कराई जा रही है
इसी कड़ी में अभियान अंतर्गत हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने पारे-मोहल्लों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करते हुए डोर टू डोर विजिट कर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने प्रेरित किया। इस अभियान में 20 विद्यालय के लगभग 12000 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने अलग-अलग मोहल्लों के घरों में जाकर घर के अभिभावकों एवं नव मतदाताओं से संवाद कर बताया कि यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है तो आप अपने बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाएं जिससे आप आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। स्कूली विद्यार्थियों ने डोर टू डोर कैंपेन कर लगभग 15000 घरों में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।