उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण 25-26 को

कोरिया 19 सितम्बर 2024। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण से मिली जानकारी अनुसार जिला स्तरीय प्रशिक्षण हेतु 27 एवं 30 अगस्त 2024 तक विकासखण्ड स्तरीय कुशल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। कुशल प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण उपरांत समस्त स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण 25 सितम्बर एवं सोनहत के स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण 26 सितम्बर को आयोजित किया गया है।