रूचि की अभिव्यक्ति, इच्छुक संस्था फार्म से आवेदन आमंत्रित
कोरिया 19 सितम्बर 2024। समाज कल्याण विभाग द्वारा नषा पीड़ितो हेतु 15 बिस्तरों का एकीकृत पुनर्वास केन्द्र के संचालन हेतु रूचि रखने वाले समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्थाएं जिसकी नामावाली में कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ उल्लेखित हो, उप संचालक समाज कल्याण कार्यालय कोरिया बैकुण्ठपुर के पते पर 15 दिवस के भीतर दोपहर 3ः00 बजे तक प्रस्ताव आमंत्रित की जाती है। इच्छुक संस्था/फार्म कोरिया की वेबसाईड www.korea.gov.in पर रूचि की अभिव्यक्ति पर आवेदन करने हेतु जानकारी देख सकते है या कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण मेकं उपस्थित होकर आवदेन व शर्ते प्राप्त कर सकते है।
