कलेक्टर ने की व्यापार एवं उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा

लघु एवं सूक्ष्म तथा ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद, 05 सितम्बर 2024। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने व्यापार एवं उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक लेकर विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। श्री चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यायल के सभाकक्ष में आयोजित व्यापार एवं उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालोद को शासन की ओर से प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृत प्रकरण एवं उसकी भौतिक उपलब्धियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियों एवं बैंकर्स को जिले में लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के साथ-साथ ग्रामीण उद्योगों को भी बढ़ावा देने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बालोद जिले के परिस्थिति एवं मांग के अनुरूप हाथकरघा आदि व्यापार व्यवसाय को बेहतर बनाने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों के अलावा बैंकर्सगण उपस्थित थे। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिले में संचालित सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, फूड पार्क, औद्योगिक क्षेत्र आदि के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होेंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आदि के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी लेते हुए इन योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।