जिले के दो उप-स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्यूएएस प्रमाणन प्राप्त
दंतेवाड़ा, 23 दिसंबर 2025। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के दो उप स्वास्थ्य केन्द्रों बड़े बचेली एवं उप-स्वास्थ्य केंद्र मैलावाड़ा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि जिले में गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित एवं मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के साथ-साथ जिला स्वाास्थ्य विभाग के समन्वित टीमवर्क, सतत मार्गदर्शन एवं निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभावी समन्वय तथा स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम के तकनीकी एवं प्रशिक्षण सहयोग से यह उपलब्धि अर्जित की गई है। इसके लिए जिला चिकित्सालय के टीम द्वारा उप-स्वास्थ्य केंद्र बड़े बचेली एवं मैलावाड़ा के समस्त चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, स्टाफ नर्स, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को सराहनीय बताया गया है। एनक्यूएएस प्रमाणन प्राप्त होने से इन उप-स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, संक्रमण नियंत्रण, अभिलेख प्रबंधन, मरीज संतुष्टि एवं समग्र सेवा वितरण प्रणाली और अधिक सुदृढ़ होगी। इससे क्षेत्र की जनता को मानक अनुरूप, विश्वसनीय एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।
