नि: शुल्क योग शिविर का समापन, प्रतिदिन संचालित होगी योग कक्षा
महासमुंद। महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में कलेक्टर कॉलोनी में आयोजित निशुल्क पांच दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। 18 दिसंबर से शुरू हुए इस शिविर में नागरिकों को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ एवं रोग निवारण की जानकारी दी गई। जिसमें बड़ी संख्या में योग साधकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर के प्रथम दिन योग अभ्यास कुंती देवांगन द्वारा, द्वितीय दिन राज्य कार्यकारिणी सदस्य तिलक साव द्वारा, तृतीय दिन सुमति साहू द्वारा तथा चतुर्थ दिवस महिला पतंजलि जिला महामंत्री पूनम पटले द्वारा कराया गया। शिविर में योग जॉगिंग, सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान, एडवांस योग, रोगानुसार योग, जड़ी-बूटी परिचय एवं एक्यूप्रेशर का अभ्यास कराया गया। शिविर के अंतिम सत्र में राज्य कार्यकारिणी सदस्य हेमलता की उपस्थिति में यज्ञ-हवन कर शिविर का समापन किया गया। आर्ष कन्या गुरुकुल बीकेबाहरा की ब्रह्मचारिणी बहनों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन संपन्न कराया तथा दयानंद सरस्वती के भजन भी गाए गए। कॉलोनीवासियों एवं योग साधकों के विशेष अनुरोध पर महिला पतंजलि समिति द्वारा इस शिविर को नियमित योग कक्षा में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। अब यहाँ प्रतिदिन प्रात: 6 से 7 बजे तक योग कक्षा संचालित की जाएगी।
इस अवसर पर हेमलता साहू, सुमति साहू, पूनम पटले, रमा चंद्राकर, कमला रोतिया, दानेश्वर सिन्हा, अनिता सिन्हा, खुशबू, नम्रता, तमन्ना, नागेश्वरी साहू, प्रियंका साहू, नरोत्तम चक्रधारी, चेतन ठाकुर तथा भारत स्वाभिमान के जिला सोशल मीडिया प्रभारी संदीप पटले आदि उपस्थित रहे।
