नपाध्यक्ष ने किया नवीन स्वीप मशीन का शुभारंभ
महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने आज पार्षदों की उपस्थिति में नेहरू चौक में नवीन स्वीप मशीन की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। यह मशीन साफ सफाई के लिए उपयोग में लाई जाएगी। जिससे मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों की बेहतर ढंग से सफाई होगी व कार्य में गति भी आएगी। नपाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। कम समय में सड़कों की सफाई से नागरिकों व राहगीरों को धूल से निजात मिल पाएगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभापति ज्योति रिंकू चंद्राकर, धनेंद्र चंद्राकर पार्षद, नीरज चंद्राकर पार्षद, प्रीति बादल मक्कड़ पार्षद, दिलीप चंद्राकर प्रभारी राजस्व, वाहन प्रभारी सुरेश तिवारी आदि उपस्थित थे।
