सांसद निधि से विकास कार्यों हेतु 108.80 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग, 22 दिसंबर 2025/ कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद पंचायत पाटन के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के लिए कुल 108.80 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला द्वारा अनुशंसित इन कार्यों का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन द्वारा किया जाएगा। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम चुनकट्टा वार्ड 13, ग्राम ढौर, ग्राम बोहारडीह, ग्राम तर्रा वार्ड 06, ग्राम असोगा, ग्राम राखी, ग्राम निपानी वार्ड 15 व वार्ड 16 तथा ग्राम बटरेल में दो अलग-अलग स्थानों पर सी.सी. रोड निर्माण हेतु प्रति कार्य 5.20 लाख रुपये के मान से कुल 10 कार्यों के लिए 52 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम करसा में शीतला तालाब के पास शेड निर्माण तथा ग्राम जामराव के साहू पारा में सामुदायिक केंद्र की बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु प्रति कार्य 5.00 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। ग्राम चुलगहन के मरार पारा, ग्राम बरबसपुर तथा ग्राम मोतीपुर के सतनामी पारा में सामुदायिक केंद्र व मंच निर्माण हेतु प्रत्येक कार्य के लिए 7.00 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम सेलूद वार्ड 02 में सी.सी. रोड निर्माण एवं ग्राम पाहन्दा (अ) के कुर्मीपारा में बाउंड्री वॉल व सामुदायिक रसोई हेतु शेड निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपये तथा ग्राम कसही में सी.सी. रोड निर्माण हेतु 5.80 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
