गेडापाली के हाईस्कूल मैदान में किया गया समाधान शिविर का आयोजन

सारंगढ़–बिलाईगढ़, 22 दिसंबर 2025/जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत गेडापाली के हाईस्कूल में सुशासन-सप्ताह प्रशासन गाँव की ओर समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सभापति डॉ. दिनेशलाल जोल्हे, प्रेमलता नेताम, जनपद सदस्य भोजराम अजगल्ले, संतन सिंह सिदार, रेवती चंद्रा, पवन जायसवाल, योगनारायण जायसवाल, गिरवर निराला, अन्य जनपद सदस्यों, धीरज दीक्षित सिंह, श्यामलाल साहू, रमेश साहू, कमल पटेल, गुलशन महिलांगे, प्रफुल्ल रजक अनुविभागीय अधिकारी (रा), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़, तहसीलदार भटगांव एवं समस्त जिला स्तरीय ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
शिविर में समस्त विभागों के द्वारा सुशासन-सप्ताह प्रशासन गाँव की ओर से आये आवेदनों का निराकरण (मांग/शिकायत) को हितग्राहियों, आम जनमानस तथा जनप्रतिनिधियों के समक्ष ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दिया गया। शिविर में ग्राम पंचायतों के माध्यम से कुल 121 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमे सर्वाधिक मांग राशनकार्ड (42), मनरेगा (23), एनआरएलएम (07), ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (10), समाज कल्याण से (5) राजस्व (5), पशु विभाग (05), सहकारिता (02), लोक निर्माण (05), पीएचई (05) अन्य (13) आदि थे।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के अंतर्गत विभागों 1218 विभिन्न सामग्री एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। मछली पालन विभाग से बुद्ध मछुवा सहकारिता समिति रायकोना को मछली जाल एवं आइस बॉक्स तथा प्रधानमंत्री आवास 10 हितग्राहियों को आवास पूर्णतः प्रमाण पत्र वितरण किया गया।