15 सौ किलो रोस्टेड चना जब्त

महासमुंद। जिला अभिहित अधिकारी उमेश कुमार ने महासमुंद जिले में बिक रहे फूटे चना-मटर में औरामाइन ओ अथवा अन्य अखाद्य रंगों की मिलावट न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच कराई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सरायपाली स्थित नव दुर्गा ट्रेडर्स, बागबाहरा के अम्बे ट्रेडर्स एवं महासमुंद के श्री राम चना मुर्रा उद्योग से रोस्टेड चना के खाद्य नमूने जांच हेतु संग्रहित कर खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच के दौरान श्री राम चना, मुर्रा उद्योग में विक्रय के लिए रखे गए लगभग 1500 किलो रोस्टेड चना को सीज किया है। खाद्य नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगामी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।