स्कूटी से 18 ली. अवैध शराब जप्त
कोरिया 19 दिसम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन की आबकारी सचिव श्रीमती आर. संगीता और कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने राजस्व वृद्धि हेतु अवैध मदिरा पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया है। शुष्क दिवस होने से अवैध मदिरा बिक्री रोकथाम हेतु जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में सघन गस्त हेतु टीम बनाकर कार्यवाही की गई।
गुरूवार 18 दिसम्बर 2025 को फुलपुर चरचा मार्ग पर आबकारी अधिकारी द्वारा रोड़ चेकिंग में शिवमंगल पिता महादेव को एक्टीवा स्कूटी के डिक्की और झोला में 30 पाउच महुआ मदिरा लाते पकड़ा गया। मौके पर 18 ली. महुआ मदिरा के साथ एक्टीवा स्कूटी वाहन जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर सी.जे.एम न्यायालय बैकुण्ठपुर में 14 दिनों के न्यायिक रिमाण्ड़ पर जिला जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमति सपना सिन्हा, उप निरीक्षक रामस्नेही यादव, मुख्य आरक्षक बबुआ राम, आरक्षक नरेन्द्र राजवाडेऔर महिला सैनिक रोमा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
