हम सब ने ठाना है, कोरिया को कुष्ठ मुक्त बनाना है
कोरिया 19 दिसम्बर 2025/ राज्य में कुष्ठ उन्मूलन के उद्देश्य से राज्य द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले में कुष्ठ रोग के उन्मूलन के उद्देश्य से समुदाय में कुष्ठ रोग के संक्रमण को रोकने हेतु कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिले में कुष्ठ रोग के उन्मूलन के उद्देश्य से प्रत्येक रोगियों का प्रारंभिक अवस्था में पहचान कर उपचार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। ताकि रोग के प्रसार में नियंत्रण हो एवं कुष्ठ संबंधी विकलांगता से बचाया जा सके जिस हेतु जिले के सभी विकासखंड सोनहत, पटना, तहसील बचरापोडी एवं शहरी क्षेत्र में दिनांक 8 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक सघन कुष्ठ खोज अभियान (लेप्रोसी कैस डिटेक्शन कैंपिंग) चलाया जा रहा है।
अभियान के द्वारा स्वास्थ्य अमलों द्वारा घर-घर भ्रमण कर कुष्ठ के संभावित व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जांच एवं पुष्टि की जा रही है एवं धनात्मक रोगियों की उपचार किया जा रहा है।अतः अभियान के गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन हेतु आप सभी की सहभागिता आवश्यक है। कोरिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि आप सभी इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना कुष्ठरोग की जांच अवश्य करवाएं’ कोरिया को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभायें ।
