30 हितग्राहियों को दिया गया 11 बोरा 34 किलो पशु पौष्टीक आहार
पशुपालक हितग्राहियों को निःशुल्क दिया गया सांड
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 दिसंबर 2025/उन्नत मादा गौ वत्स पालन योजना अंतर्गत महेंद्र कुमार पाण्डेय उपसंचालक पशुधन विकास विभाग के कुशल प्रबंधन से वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले के तीनों ब्लॉक के 30 हितग्राहियों को 11 बोरा 34 किलो पशु पौष्टीक आहार प्रदान किया गया, जिससे जनता में हर्ष से व्याप्त है। इसके अलावा कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां कृत्रिम गर्भाधान का कार्य नहीं किया जाता वहां पर गिर साहीवाल सांड को प्रदान किया जा रहा है। इससे उस क्षेत्र के किसानों के पशुओं का नस्ल सुधार हो। साथ ही तीन हितग्राहियों को सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम बिरसिंगडीह के मंशाराम चौहान, बिलाईगढ़ ब्लॉक के केरीझर (सलिहा) के जय सिंह नाग और बरमकेला ब्लाक के ग्राम बारादावन के घड़ीलाल पटेल को उन्नत नस्ल का सांड शत प्रतिशत अनुदान, निशुल्क दिया गया। लोगों को पशुधन विकास विभाग का लाभ मिल रहा है। पशुधन विकास विभाग का कृत्रिम गर्भाधान सुविधा लगातार जारी है। 12870 गायों और भैंसों का कृत्रिम गर्भाधान हो चुका है जिससे लगभग 3230 मादा वत्स का जन्म हो चुका है।
उन्नत मादा गौ वत्स पालन योजना, और लाभ
4 से 24 माह के उन्नत नस्ल के बछिया हेतु संतुलित आहार प्रदाय करने के लिए यह योजना संचालित है, जिसका अनुमानित लाभ 22500 है। अ.ज.जा./ अ.जा. अपिव/ सामान्य इकाई लागत रू. 19500 हैं, जिसमें अ.ज.जा./अ.जा. अनुदान राशि 18000, 90% है। हितग्राही अंशदान राशि 1500 रू. (10%, सामान्य वर्ग अनुदान राशि 15000/- 75%, अंशदान राशि 4500/- (25%) है। पशुपालक को लाभ के लिए प्रतिवर्ष पास के पशु चिकित्सालय, औषधालय में, आवेदन फार्म, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति संबंधी दस्तावेज जमा करना होगा। उल्लेखनीय है कि, उन्नत मादा वत्स योजना पशुधन विकास विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य भारतीय देशी नस्ल के गौवंश को बढ़ावा देना और पशुपालकों को प्रोत्साहित करना है।
