आज जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन
बालोद। राज्य शासन के निर्देशानुसार निगम प्रशासन द्वारा आम जनता के मांगांें एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने हेतु जिला मुख्यालय बालोद सहित नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित होने वाली जन समस्या निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार 31 जुलाई को जिला मुख्यालय बालोद के वार्ड क्रमांक 06 महावीर वार्ड एवं 07 गुरू घासीदास वार्ड हेतु दन्तेश्वरी रंगमंच पाण्डेपारा, नगर पालिका दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 08 एवं 09 हेतु वार्ड क्रमांक 09 दुर्गा मंच के पास, डौण्डी नगर पंचातय में वार्ड क्रमांक 09, 10, 11 में वार्ड क्रमांक 10 जवाहर पारा रंगमंच में, नगर पंचायत अर्जुंदा में वार्ड क्रमांक 06 एवं 07 हेतु मंगल भवन वार्ड क्रमांक 05 में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जनसमस्या निवारण शिविर में आम जनता के समस्याओं से अवगत होने एवं शासन के विभिन्न कार्यक्रमों का आंकलन किया जाएगा। शिविर में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धापेंशन, सामाजिक सुरक्षा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामातंरण, स्वरोजगार के प्रकरण, तथा नल लिकेज, नलों में पानी का ना आना, नालियांे, गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी का बहना, कचरे की सफाई, टूटी-फूटी नालियों का मरम्मत, स्ट्रीट लाईट जैसे समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जाएगा। शिविर में करदाताओं से करों की भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।