बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का सन्देश देकर समाज को एक सूत्र में पिरोया : निखिलकांत
गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रमों में शामिल हुए पालिकाध्यक्ष
महासमुंद। नगर के विभिन्न वार्डों में 18 दिसंबर को गुरु घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। नयापारा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04, 11 एवं वार्ड 21 एफसीआई रोड स्थित जैतखंभ की पूजा अर्चना कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने बाबा से समस्त नगर वासियों की समृद्धि तथा भाईचारे का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि बाबा ने मानवता का संदेश देते हुए मनखे मनखे एक समान का नारा देकर समाज को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने अपना जीवन समाज सेवा में समर्पित कर दिया। ऐसे महान संत, परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी का जन्म छत्तीसगढ़ की पुण्य भूमि पर होना हम सबके लिए परम सौभाग्य की बात है। आज समस्त मानव जीवन का कल्याण केवल बाबा के बताए मार्गों का अनुशरण करने से ही संभव है। उन्होंने सतनामी समाज के लोगों व वार्ड वासियों को बाबा गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद ओमिन टोमन कागजी, राहुल आवड़े, जय देवांगन, गुलशन साहू, मुस्ताक खान विक्की, धनेंद्र चंद्राकर, संजय भोई, प्रदीप मोहंती, समाज के पदाधिकारी रेखराम बघेल आदि उपस्थित थे।
