कलेक्टर ने सभी मिलरों को बिजली बकाया का भुगतान करने के निर्देश दिए

डॉ कन्नौजे ने समितियों से नियमित धान उठाव करने के निर्देश दिए
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 17 दिसंबर 2025/ धान खरीदी के मद्देनजर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिले के राइस मिलरों के साथ बैठक किया। उन्होंने कहा कि सभी पंजीयन करें और जारी डीओ के आधार पर समितियों से धान का उठाव करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बकाया बिजली का भुगतान करें और नियमित रूप से चावल को एफसीआई और खाद्य नागरिक आपूर्ति में जमा कराएं। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सभी राइस मिलरों को पीएम सूर्यघर का हितग्राही बनने के लिए अपील किया। इस अवसर पर जिले के खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, जिला प्रबंधक नान घनश्याम कुर्रे उपस्थित थे।