सारंगढ़ और बिलाईगढ़ में आज जनसमस्या निवारण शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जनसमस्या निवारण शिविर 31 जुलाई 2024 को नगरपालिका परिषद सारंगढ़ के तुर्की तालाब रंगमंच में वार्ड 3 और 4 के लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित है। सारंगढ़ में उत्तम सिंह कंवर उप अभियंता मो. नं. 9479036791 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत बिलाईगढ़ में 31 जुलाई 2024 को वार्ड 1,2,3 और 15 के लिए जनसमस्या निवारण शिविर बिलाईगढ़ के कहार समाज भवन टिकरापारा में आयोजित होगा। इस जनसमस्या निवारण शिविर में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, सभी प्रकार के पेंशन, कर भुगतान, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञा, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण, नल लीकेज, नलों में पानी नहीं आना, नालियों और गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी-फुटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे भरना, बिजली खंभों की लाइट, का बंद रहना आदि कार्यों का निराकरण किया जाएगा।
टिमरलगा में आज टीबी और मौसमी बीमारी की जांच
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशन में जिले के खनिज और स्वास्थ्य विभाग तथा क्रेशर उद्योग समूह के सामूहिक योगदान से माइनिंग क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य को देखते हुए बुधवार 31 जुलाई को टिमरलगा उप स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में टीबी स्क्रीनिंग आउटरीच एवं मौसमी बीमारी का इलाज किया जाएगा। यह स्वास्थ्य शिविर सुबह 11 बजे से समाप्ति तक संचालित होगा। इसमें संबंधित समस्त आरएचओ महिला एवं पुरुष, सीएचओ पर्यवेक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्सा सहायक अविनाश , गिरिजा लहरे, दिनेश और सरिता बरेठ शामिल होंगे।