देवरीडीह जलाशय के बंड टूटने की जाँच हेतु जाँच दल गठित

बलौदाबाजार। सिमगा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम दरचुरा में स्थित देवरीडीह जलाशय का बंड का एक हिस्सा टूटने से ग्राम गणेशपुर एवं दरचुरा में जलभराव हुआ है। कलेक्टर दीपक सोनी ने देवरीडीह जलाशय के बंड टूटने के कारणों का जांच हेतु अपर कलेक्टर दिप्ती गौते की अध्यक्षता में जांच दल का गठन किया है। जांच दल में एसडीएम सिमगा अंशुल वर्मा, कार्यपालन अभियंता पीएम ग्राम सड़क योजना बलौदाबाजार चंद्रभान सिंह तंवर एवं कार्यपालन अभियंता जल प्रबंध संभाग बलौदाबाजार विरेन्द्र सिरमौर शामिल है। जाँच दल जाँच पश्चात अपना रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।