बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
गरियाबंद, 14 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर भगवान सिंह उइके के निर्देशन और जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने हेतु विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं ने बताया कि किशोरावस्था में मानसिक, शारीरिक व भावनात्मक संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। बालिकाओं को तनाव प्रबंधन, ऑनलाइन उपयोग के दौरान सावधानी, साइबर सुरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने के उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य का सीधा संबंध शिक्षा, करियर और व्यक्तित्व विकास से है। महिला सशक्तिकरण केन्द्र की जिला समन्वयक श्रीमती मंजू नागवेश ने बताया कि यह पहल बालिकाओं में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस अवसर पर लिंग चयन निरोधक अधिनियम, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, बाल हेल्पलाइन 1098, तथा सुगम्य भारत अभियान जैसी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं ने भी अपने विचार साझा किए और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में श्रीमती अंजना सिंह, श्रीमती सुशीला सरकार, श्रीमती रंजनी समधर, श्रीमती सुषमा नेताम सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।