स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन सह विक्रय 14 को

राजनांदगांव 13 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 13 से 26 अक्टूबर 2025 तक विशेष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 14 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित एवं उत्पादित गुणवत्तायुक्त सामग्री की प्रदर्शनी एवं विक्रय कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव में कार्यालय जिला पंचायत के सामने की जाएगी। प्रदर्शनी सह विक्रय में सभी विकासखंडों से स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा निर्मित एवं उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन स्टॉल के माध्यम से किया जाएगा। प्रदर्शनी सह विक्रय में जनसामान्य एवं अधिकारी व कर्मचारी को अधिक से अधिक उपस्थित होकर एवं उत्पादों को खरीद कर स्वसहायता समूहों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया है।