छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : स्कूल शिक्षा द्वारा किया जा रहा है विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दल्लीराजहरा में आयोजित किया गया मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान
बालोद, 10 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में राज्य शासन द्वारा आयोजित रजत जयंती वर्ष के अवसर पर बालोद जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में निरंतर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दल्लीराजहरा में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. अमीत द्विवेदी, डाॅ. एंजिल आभा कुुजुर, डॉ. पूनमचंद सोनकर, आजाद साहू, श्रीमती त्रिवेणी साहू, श्रीमती राधिका नेताम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।