निर्माणाधीन पीएम आवासों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

सीईओ ने जनपद पंचायत सभाकक्ष गुण्डरदेही में ली बैठक
बालोद, 10 अक्टूबर 2025/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी ने गुरूवार 09 अक्टूबर 2025 को जनपद पंचायत सभाकक्ष गुण्डरदेही में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों को सभी निर्माणाधीन आवासों के निर्माण को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गुण्डदेही विकासखण्ड के लिए स्वीकृत आवासों की संख्या के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों के निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अप्रारंभ आवास निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने तथा मैदानी अमले के अधिकारी-कर्मचारियों को अपूर्ण आवासों का निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु प्रतिदिन निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। चंद्रवंशी ने समीक्षा के दौरान गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अर्जुनीटिकरी, डुण्डेरा, ईरागुड़ा, माहुद बी, सिकोसा, सिर्री, तिलोदा ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य में अपेक्षित प्रगति नही होने पर इन ग्राम पंचायतों के सचिवों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होेंने इन सभी ग्राम पंचायत सचिवों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत अर्जुनी, बिरेतरा, डोंगीतरई, हल्दी, जोरातराई, खर्रा में आवास निर्माण कार्य के प्रगति की सराहना भी की। बैठक में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी निखत सुल्ताना, जिला समन्वयक प्रभात साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।