कोटा में 20 राशन दुकान आवंटन के लिए 13 तक आवेदन
बिलासपुर, 09 अक्टूबर 2025/कोटा विकासखण्ड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 20 राशन दुकान आवंटन के लिए 13 अक्टूबर 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक समिति अथवा समूह उक्त तिथि तक अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय कोटा में निर्धारित प्रारूप में आवेदन दे सकते हैं। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय कोटा के खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन क्षेत्रों के लिए राशन दुकान आबंटित किये जाने हैं, उनमें कोटा शहर में वार्ड नम्बर 10-11 मिलाकर एक, रतनपुर शहर के वार्ड नम्बर 5,वार्ड नम्बर 9 एवं वार्ड नम्बर 11 में एक-एक, खुरदूर, नवागांव (सो) सोनपुरी, चंगोरी, छेरकाबांधा, देवनपुर, बहेरामुड़ा, खैरझिटी, सक्तिबाहरा, कोनचरा, सीस, खैरा, लमकेना, नेवारीबहरा, आमामुड़ा और भरदैयाडीह शामिल हैं। एसडीओ राजस्व ने बताया कि स्थानीय स्तर पर कार्यरत सहकारी समितियां, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, वन सुरक्षा समितियां एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियां आवेदन के लिए पात्रता रखते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कोटा राजस्व अनुविभाग कार्यालय सहित तहसील एवं जनपद कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।