निजी वाहनों का किराया दर निर्धारण हेतु 7 नवम्बर तक निविदा

राजनांदगांव 07 अक्टूबर 2025। जिले के विभिन्न शासकीय व अद्र्धशासकीय विभागों में सत्कार, सुरक्षा व्यवस्था, नक्सल ऑपरेशन एवं अन्य शासकीय कार्य हेतु निजी वाहनों का किराया दर निर्धारण हेतु ट्रेव्हल्स एजेंसी व व्यक्तियों से मुहरबंद लिफाफे में 7 नवम्बर 2025 दोपहर 1 बजे तक खुली निविदा आमंत्रित की गई है। प्राप्त निविदा (कोटेशन) 7 नवम्बर 2025 को अपरान्ह 4 बजे समिति के द्वारा खोली जाएगी। इच्छुक ट्रेव्हल्स एजेंसी व व्यक्ति निविदा की विस्तृत शर्ते एवं निविदा प्रपत्र जिला कार्यालय राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 55 से प्राप्त कर सकते है। निविदा प्रपत्र का वितरण 7 नवम्बर 2025 को दोपहर 11.30 बजे तक किया जाएगा।