दावा आपत्ति 18 तक
राजनांदगांव 07 अक्टूबर 2025। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत बसंतपुर, रविदास एवं मोहारा वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के निरीक्षण व परीक्षण के पश्चात वरीयता क्रम अनुसार प्राविधिक मूल्यांकन पत्रक तैयार कर जारी किया गया है। जारी प्राविधिक मूल्यांकन पत्रक के संबंध में दावा आपत्ति 18 अक्टूबर 2025 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।