कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

जनदर्शन में मिले 56 आवेदन
गरियाबंद 07 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर बीएस उइके ने जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 56 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम मुरमुरा के ईच्छा राम ने मजदूरी राषि दिलाने, ग्राम नहरगांव की देलीबाई सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, ग्राम गोहेकेला के रामनाथ माली ने भूमि का नक्षा प्रदान करने, ग्राम मलियार की लक्षमनिय बाई ने आवास प्रदान करनेे, ग्राम रजनकटा के पुरूषोत्तम साहू ने सम्मान निधि की राषि दिलवाने, ग्राम देवगांव की लीली बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजान का लाभ दिलाने, ग्राम पाण्डुका की उषा बाई ने सहायता की राषि प्रदान करने, ग्राम धैाराकोट के संतोष नागेष ने योजना का लाभ दिलाने, पिलेष कुमार डोगरे ने मानदेय राषि प्रदान करने, ग्राम तालेसर के ईष्वर ने बी-1 में त्रुटी सुधार करने आवेदन प्रस्तुत किये है। इस पर कलेक्टर श्री उइके ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर नवीन भगत, पंकज डाहिरे सहित जिला प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।