बैलाडीला आयरन और माइन्स बचेली कॉम्प्लेक्स को नो ड्रोन जोन घोषित
दंतेवाड़ा, 06 अक्टूबर 2025। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार एनएमडीसी लिमिटेड बीआईओएम बचेली कॉम्पलेक्स द्वार 26 सितंबर 2025 के संदर्भ में, बैलाडीला आयरन ओर माइन्स बचेली कॉम्प्लेक्स जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में स्थित है जो राष्ट्रीय महत्व का खनन क्षेत्र है। यह क्षेत्र माओवाद नक्सलवाद प्रभावित एलडब्ल्यूई क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जहाँ सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर खतरे एवं अवांछित गतिविधियों की संभावना बनी रहती है। बिना अनुमति ड्रोन का संचालन उक्त क्षेत्र में सुरक्षा उल्लंघन एवं अवैध निगरानी अथवा अन्य असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकता है। अतः भारतीय सुरक्षा संहिता-2023 की प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एवं स्थानीय पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियों से परामर्श उपरांत अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा यह घोषित किया जाता है कि बैलाडीला आयरन ओर माइन्स बचेली कॉम्प्लेक्स एवं इसके आस-पास का क्षेत्र नो ड्रोन जोन घोषित किया जाता है। इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना पूर्व लिखित अनुमति जिला दण्डाधिकारी अथवा सक्षम सुरक्षा प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किए बिना इस क्षेत्र में किसी प्रकार के ड्रोन मानव रहित विमान का संचालन नहीं करेगा। अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनाधिकृत ड्रोन गतिविधि दण्डनीय अपराध मानी जाएगी एवं संबंधित कानूनों के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी तथा अगली आदेश तक प्रभावी रहेगी।