आदि कर्मयोगी विलेज विजन प्रोग्राम 2030 का सफल क्रियान्वयन
दंतेवाड़ा, 06 अक्टूबर 2025। “आदि कर्मयोगी विलेज विजन प्रोग्राम 2030” का जिला दंतेवाड़ा में प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा के निर्देशन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अभियान के कार्यों को सुनिश्चित किया जा रहा है। अभियान के तहत ग्राम पंचायत कासोली-01, बड़े कारली एवं हीरानार में ग्रामीणों की आवश्यक बैठकों का आयोजन किया गया। बैठकों में ग्रामीणों की आवश्यकताओं, मूलभूत सुविधाओं तथा विकास योजनाओं के आधार पर ग्रामों का विजन दस्तावेज तैयार किया गया। ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि विलेज विजन प्रोग्राम 2030 के माध्यम से उनके गांवों का समुचित एवं सतत विकास संभव होगा।
इस अवसर पर ग्रामों के नोडल अधिकारी राम प्रताप राजवाड़े (सहायक संचालक), ग्राम सचिव सुकलधर ठाकुर, रविन्द्र सोनी, सोहन यादव, ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी चोवाराम साहू, पटवारी डी.के. नागेश, श्रीमती पिंगला नेताम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।