जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या

निराकरण करने दिलाया भरोसा
नारायणपुर, 06 अक्टूबर 2025// कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में प्रभारी अधिक्षिका सोनपुर मनी द्वारा तीन माह का तनख्वाह भुगतान कराने, पटेल समस्त ग्राम बेड़मा द्वारा ग्राम बेड़मा में माड़िन नदी में पुलिया निर्माण करने, टिविकल नाग ग्राम केरलापाल द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने, सरपंच ग्राम पंचायत नेडनार द्वारा कार्य स्वीकृत प्रदान करने, गोविन्द घोषल प्राथमिक शाला पटेल पारा खरगांव द्वारा पूर्व पदस्थ संस्था में कार्यभार ग्रहण नही करने, बिंदेश्वरी भण्डारी शांतिनगर द्वारा नक्सल पीड़ित परिवार होने से शासकीय नौकरी प्रदाय करने, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत बागडोंगरी द्वारा बीएसएनएल टॉवर लगवाने, समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी द्वारा दैनिक वेतन भोगी अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की वेतन भुगतान के संबंध में, समस्त ग्रामवासी ग्राम मालिंगनार द्वारा खसरा नंबर 88 रकबा 2 हेक्टेयर खेल भूमि को स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल खेल मैदान के लिए, सरपंच ग्राम पंचायत कापसी द्वारा ग्राम पंचायत कापसी के पूर्ण नलजल योजना को प्रारंभ किये जाने, सरपंच ग्राम पंचायत सुलेंगा धौड़ाई द्वारा शिक्षिक को मूल पदस्थ शाला सुलेंगा को भेजने, समस्त ग्रामवासी ग्राम गोहड़ा द्वारा प्राथमिक शाला गोहड़ा में नया बाउड्रीवॉल एवं अधुरा शाला भवन निर्माण के संबंध में, रश्मि निराला नारायणपुर द्वारा पति के खिलाफ शिकायत, नाश्ता समुह जिला नारायणपुर द्वारा प्राथमिक शाला में नाश्ता देनेवाले तथा बनाने वाले समुह को अभी तक मानदेय अप्राप्त, सरपंच ग्राम पंचायत गढ़बेंगाल जनपद पंचायत नारायणपुर द्वारा मंगलराम गावड़े की अन्यत्र पदस्थपना, सरपंच ग्राम पंचायत पदमकोट सचिव को हटाने, समुह करलापाल द्वारा समुह का पैसा वापसी नहीं होने, सरपंच गाम पंचायत बोरावड़ द्वारा द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण प्रदाय करने, प्रमिला कचलाम ग्राम पंचायत गढ़बेंगाल द्वारा निर्माण कार्यो की प्रशासकीय फीस प्रदाय किये जाने, भुपेन्द्र पांडे कुम्हारपारा द्वारा पूर्णमासिक स्वीपर के पद पर वर्तमान संस्था व अन्य संस्था में नियुक्त करने, सीता वड्डे पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत चांदागांव द्वारा ग्राम पंचायत चादागांव से मिट्टी मुरूम रोड़ चांदागांव अतिरिक्त कक्ष चांदागांव सीसी रोड़ में किये गये कार्य के राशि भुगतान एवं ग्राम सभा 02 अक्टूबर 2024-25 में विशेष ग्रामसभा में जो राशि खर्चे किये गये को दिलाने, आसपास के एवं आत्मजन की ओर से मुख्य मार्ग स्थित डिवाइड की गलत निर्माण व्यवस्था से हो रही लगातार सड़क दुर्घटना के संबंध में एवं नारायणपुर एड़का बडे़डोंगर फरसगांव मार्ग के चौड़ीकरण एवं उन्नयन करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जनदर्शन में 25 प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।