बैठक 8 अक्टूबर को
बलरामपुर 06 अक्टूबर 2025/ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सरगुजा सांसद चिन्तामणी महाराज की अध्यक्षता में 08 अक्टूबर 2025 दोपहर 12ः00 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने समिति के सदस्यों से नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सहित अन्य केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।