कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

शासन की मंशानुरूप महिलाओं, बच्चों एवं जरूरतमंदों को मिले योजनाओं का लाभ-कलेक्टर श्रीमती प्रजापति
मोहला 6 अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, सीएमएचओ डॉ. विजय खोब्रागढ़े, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान, वयवंदन, मातृत्व स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, निक्षय पोर्टल, सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वास्थ्य नारी, सशक्त अभियान के अंतर्गत हुए कार्यों एवं सिकल सेल स्क्रीनिंग की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्य डोर-टू-डोर किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बालिका स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आश्रम एवं छात्रावासों में भी रक्त जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए सुपोषण पर बेहतर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के कुपोषण को दूर करने हेतु गर्भवती एवं शिशुवती माताओं के सुपोषण पर फोकस करना होगा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदन, महतारी वंदन योजना, पोषण स्तर, पोषण ट्रैकर एवं हमर स्वस्थ लाइका अभियान की प्रगति की क्रमश: समीक्षा की। उन्होंने विभागों को आपसी समन्वय कर महिलाओं, बच्चों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को विभागीय योजनाओं से लाभांवित करने हेतु निर्देशित किए।
श्रीमती प्रजापति ने पोर्टल में डाटा एंट्री के प्रगति पर की स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने दोनों विभागों को विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रतिदिन पोर्टल पर अपडेट करने एवं नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय समन्वय कर रिपोर्टिग करने एवं डाटा में सटीकता लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने उपस्थित अधिकारियों को पोषण स्तर में सुधार हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।