छुरा में आयुष स्वास्थ्य शिविर 8 को
गरियाबंद 06 अक्टूबर 2025/ जिला आयुष विभाग गरियाबंद द्वारा विकासखण्ड छुरा में प्रथम विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर एवं पोषण माह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम बुधवार 08 अक्टूबर को महामाया मंदिर परिसर, छुरा में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में आयुर्वेद, योग, एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और औषधि वितरण की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहेगी, जो नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाना है। शिविर के सफल संचालन हेतु विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला आयुष अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर शिविर का लाभ उठाएँ और आयुष चिकित्सा पद्धति से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं।