आदि कर्मयोगी अभियान: ग्राम मोहड़ में ग्राम सभा आयोजित

ग्राम सभा में ग्रामीणों ने शामिल किए जनहित के प्रस्ताव
मोहला 5 अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन में नोडल अधिकारी श्री रोहित देवांगन की उपस्थिति में विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम मोहड़ में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
सभा में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत विलेज विजन प्लान 2030 के लिए ग्राम स्तरीय प्रत्यक्ष कार्ययोजना तैयार की गई तथा तैयार विलेज डेवलपमेंट प्लान का ग्रामवासियों के समक्ष वाचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री की पाती का वाचन किया गया। इसके पश्चात ग्रामवासियों द्वारा सूचीबद्ध विकासात्मक प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसे ग्राम सभा द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। अनुमोदित प्रस्तावों में आकांक्षी जिला गुणवत्ता अभियान 2025, मनरेगा अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य, सीसी रोड निर्माण, पशु शेड निर्माण, तालाब गहरीकरण कार्य तथा मुक्तिधाम शेड निर्माण जैसे विभिन्न जनहितकारी प्रस्ताव शामिल रहे। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।